बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: PM मोदी ने किया रेल लाइन का उद्घाटन, मिलेंगे ये फायदे - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करनौती बख्तियारपुर लिंक बाईपास और बख्तियारपुर लिंक बाढ़ तीसरी लाइन का उद्घाटन किया गया.

Opening of railway line
रेल लाइन का उद्घाटन

By

Published : Sep 18, 2020, 9:56 PM IST

पटना(बाढ़):राजधानी के बख्तियारपुर रेल खंड और करनौती बख्तियारपुर बाईपास लिंक रोड का शुक्रवार को पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीसरी रेल लाइन का उद्घाटन किया है. बाढ़ के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम एके रजक ने शिलापट्ट का उद्घाटन किया.

तीसरी लाइन का उद्घाटन
एडीआरएम ने बताया कि इस रेल लाइन से एनटीपीसी को बहुत लाभ मिलेगा. कम समय में कोयला एनटीपीसी पहुंच जाएगा. इसके साथ ही दानापुर मोकामा रेल लाइन की यातायात सुगम हो जाएगा. बताया जा रहा है कि उद्घाटन की तैयारी कई दिनों से चल रही थी. इस दौरान बाढ़ के स्टेशन को काफी भव्य तरीके से सजाया गया. उद्घाटन में सोशल डिस्टेंस का काफी ख्याल रखा गया. पुलिस की भी काफी गतिविधियां देखी गई.

इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन के दौरान बिहार के राज्यपाल फल्गु चौहान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपभोक्ता कार्य केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रेल वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details