बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM नरेंद्र मोदी आज बिहार को देंगे सौगात, 7 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास - Bihar Mahasamar 2020

विधानसभा चुनाव से पहले 16 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरूआत करेंगे पीएम मोदी. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के लोगों को सात परियोजनाओं की सौगात देंगे.

pm modi inaugurate seven urban infrastructure projects in bihar
pm modi inaugurate seven urban infrastructure projects in bihar

By

Published : Sep 15, 2020, 7:01 AM IST

नई दिल्ली/पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में शहरी अवसंरचना से जुड़ी सात महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस समारोह के दौरान जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होना है उनमें से चार परियोजनाएं जल आपूर्ति से संबंधित है, दो जल-मल शोधन संयंत्र और एक परियोजना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से संबंधित है.

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, 'इन सभी परियोजनाओं की लागत 541 करोड़ है. सभी परियोजनाओं का क्रियान्वयन बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन बुडको द्वारा किया जा रहा है.'

सात परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री जिन सात परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें पटना नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत बेऊर में नमामि गंगे योजना अंतर्गत बनाए गए जल-मल शोधन संयंत्र भी शामिल है. इसके अलावा सीवान नगर परिषद और छपरा नगर निगम के क्षेत्र में जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण होगा. इन दोनों योजनाओं के तहत स्थानीय नागरिकों को चौबीसों घंटे पीने का शुद्ध जल मिलेगा.

'मुंगेर जलापूर्ति योजना' का भी शिलान्यास किया जायेगा
इसी प्रकार मुंगेर नगर निगम में 'मुंगेर जलापूर्ति योजना' का भी शिलान्यास किया जायेगा. योजना के पूर्ण होने से नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध होगा. साथ ही नगर परिषद जमालपुर में भी जमालपुर जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया जाएगा.

मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना का शिलान्यास
प्रधानमंत्री के हाथों नमामि गंगे योजना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना का शिलान्यास भी किया जायेगा. इसके अंतर्गत मुजफ्फरपुर शहर के तीन घाटों (पूर्वी अखाड़ा घाट, सीढ़ी घाट, चन्दवारा घाट) का विकास किया जायेगा. रिवर फ्रंट पर कई प्रकार की मूलभूत सुविधायें मसलन शौचालय, इनफार्मेशन कियोस्क, चेंजिंग रूम, पाथवे, वाच टावर इत्यादि उपलब्ध होगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे
बयान में कहा गया कि रिवर फ्रंट का निर्माण हो जाने से घाटों का मनोरम दृश्य के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जो मुजफ्फरपुर वासियों के लिए भविष्य में आकर्षण का केन्द्र साबित होगा. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.

बता दें कि मोदी ने रविवार को बिहार में 900 करोड़ रुपये की पेट्रोलियम परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. इनमें पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना का दुर्गापुर-बांका खंड और बांका और चंपारण जिलों में दो एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र शामिल हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details