पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों को 'जनता कर्फ्यू' में अपने योगदान के लिए सहमति जताने पर आभार व्यक्त किया है.
पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, बिहार की जनता को नमन, जिन्होंने अभी से 'जनता कर्फ्यू' की तैयारी कर ली है.
देशवासियों से 'जनता कर्फ्यू' की अपील
बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री कोरोना वायरस को लेकर देशवासियों को संबोधित कर रहे थे. जिसमें उन्होंने 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया था.
बिहार के लोगों ने जताई सहमति
इसके बाद से बिहार सहित पूरे देश में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बिहार के लोग पीएम की इस अपील की सराहना करते दिख रहे हैं और इसमें सहयोग करने की सहमति जता रहे हैं.