बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rojgar Mela: पूर्व मध्य रेलवे के 709 कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र, चेहरों पर दिखी चमक

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर के वैशाली प्रेक्षागृह, धनबाद और पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 71,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटे. वहीं पूर्व मध्य रेलवे के 709 कर्मियों को नियुक्ति पत्र मिला. पढ़ें पूरी खबर पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व मध्य रेलवे में 709 कर्मियों को मिला नियुक्ति प्रमाण पत्र
पूर्व मध्य रेलवे में 709 कर्मियों को मिला नियुक्ति प्रमाण पत्र

By

Published : Apr 13, 2023, 7:44 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के 45 शहरों में 71 हजारनवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र(appointment letter to newly appointed personnel) सौंपा. रोजगार मेला के चौथे चरण में आज (गुरुवार) पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के हाजीपुर, पटना, धनबाद और पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया. जहां रेलवे के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के लिए नवनियुक्त 709 कर्मियों को (हाजीपुर में 160, पटना में 184, धनबाद में 239 एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर में 121 युवाओं को) नियुक्ति पत्र सौंपे गए.

ये भी पढ़ें:Mission 2024: 'PM बनने की लालसा में नीतीश कुमार जूता-चप्पल पहनना भूल गए'.. हरि भूषण ठाकुर

गिरिराज समेत कई मंत्री मौजूद थे:इस अवसर पर पटना में माननीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, सुशील कुमार मोदी, हाजीपुर में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस और सांसद वीणा देवी, धनबाद में शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास एवं सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा और सांसद दर्शना सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे.उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामानाएं दीं.नवनियुक्त कर्मियों को 'कर्मयोगी प्रारंभ' के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए एक ऑनलाइन उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम है.

71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए:भारत आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. इस अवसर पर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने एवं नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार रेलवे सहित अन्य सभी मंत्रालय एवं विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में रोजगार मेला के तहत पहले चरण में 75,000 दूसरेे चरण में 71,056 तथा तीसरे चरण में 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे और आज चौथे चरण में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details