पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से कई मुद्दों पर चर्चा की. कोरोना को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी. शक्तिशाली भारत के माध्यम से चीन को चेतावनी भी दी. बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्शी ने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम से लोगों से कनेक्ट होते हैं. लोग उनकी बातों पर अमल करते हैं. वहीं, जेडीयू ने प्रधानमंत्री की पहल को सराहनीय बताया.
'मन की बात से लोग होते हैं रिचार्ज'
प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम से देश के लोगों से संवाद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि शक्तिशाली भारत विश्व शांति के लिए जरूरी है. चीन को भी संदेश देने की कोशिश की. प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम पर बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्शी ने कहा कि पहले कभी ऐसा नहीं होता था कि प्रधानमंत्री देश के लोगों से कनेक्ट होते हों. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बातों से देश के लोग रिचार्ज होते हैं. पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है.