नई दिल्ली/पटना: मुंगेर के नक्सल प्रभावित टेटिया बम्बर प्रखंड के तिलकारी गांव की रहने वाली वीणा देवी ने मशरूम की खेती कर आज अपनी अलग पहचान बनाई. राष्ट्रपति से नारी शक्ति सम्मान लेने के बाद वीणा देवी से पीएम मोदी ने मुलाकात की. इस दौरान वीणा देवी ने अपनी सफलता के बारे में बताया.
पीएम मोदी के साथ स्मृति ईरानी भी मौजूद रहीं. वहीं, वीणा देवी ने बताया कि वो पांच साल तक सरपंच भी रहीं. उन्होंने बताया कि साड़ी से मशरूम की खेती शुरू की. इसके लिए उन्होंने अपने जेवर तक गिरवी रख दिए. वीणा देवी ने जैविक खेती से मिली सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि मैं अब प्रशिक्षण दे रही हूं.
पीएम मोदी से बात करती वीणा देवी वीणा देवी ने चलाया पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट
पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से वीणा देवी ने अपने मन की बात लिखी,'जहां चाह वहां राह… #SheInspiresUs' वीणा देवी का स्टेटमेंट लिखा,'मेरी वास्तविक पहचान पलंग के नीचे एक किलो मशरूम की खेती से शुरू हुई थी. लेकिन इस खेती ने मुझे न केवल आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाकर एक नया जीवन दिया.'
पीएम मोदी के ट्विटर से कही मन की बात वीणा देवी ने लिखा, आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. अगर देश की नारी शक्ति ठान ले तो घर के अपने कमरे से ही अपनी यात्रा शुरू कर सकती है. इसी खेती की वजह से मुझे सम्मान मिला। मैं सरपंच बनी. मेरे लिए खुशी की बात है कि अपने जैसी कई महिलाओं को ट्रेनिंग देने का अवसर भी मिल रहा है.'
पीएम मोदी के ट्विटर से कही मन की बात वीणा देवी ने पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट पर आगे लिखा, 'आज मुंगेर की महिलाएं पूरे देश के सामने एक मिसाल पेश कर रही हैं. घर में खेती से लेकर उपज को हाट में बेचने तक सारा जिम्मा खुद अपने कंधों पर उठाती हैं. इसलिए मैं देश की सभी महिलाओं से यही कहूंगी - बाहर निकलिए, खुद काम कीजिए और तब देखिए कितना अच्छा लगता है.'
पीएम मोदी के ट्विटर से कही मन की बात