पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्हें जमीनी स्तर से उठा लोकप्रिय नेता बताया हैं.
पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई देते हुए लिखा, 'बिहार के मुख्यमंत्री और मेरे मित्र नीतीश कुमार जी को शुभकामनाएं. जमीनी स्तर से उठे लोकप्रिय नेता नीतीश बिहार का विकास करने में अग्रणी रहे हैं. सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उनका जुनून उल्लेखनीय है. मैं उनकी दीघार्यु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
सीएम नीतीश कुमार बधाई देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.
तेजस्वी यादव ने भी दी बधाई
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है. तेजस्वी यादव ने बधाई देते हुए ट्वीट किया और मुख्यमंत्री से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और बेरोजगारी हटाने में साथ देने की मांग की है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहे. जन्मदिवस के शुभअवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने व बेरोजगारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है.'
जन्मदिन पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
बदा दें कि जेडीयू ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है. इसमें नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. रैली में लगभग 2 लाख कार्यकर्ताओं के भाग लेने का अनुमान लगाया जा रहा है. पटना में सभी विधायक और मंत्रियों के आवास पर अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ता पहुंचे हैं, जो धीरे-धीरे गांधी मैदान पहुंच रहे हैं.