रत्नेश सादा, एससी एसटी मंत्री पटनाः बिहार के एससी एसटी मंत्री रत्नेश सदा ने तीन राज्यों में बदले गए बीजेपी के मुख्यमंत्रियों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सब नीतीश कुमार के डर से हुआ है. तीसरी बार केंद्र में सरकार बीजेपी की आने वाली है, इस पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के डर से तीन जगह पर मुख्यमंत्री बदल दिया गया. नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार का डर सता रहा है. आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीरो पर आउट होगी.
"पीएम मोदी नीतीश कुमार से डरते हैं. इसी वजह से मध्य प्रदेश में यादव को, छत्तीसगढ़ में एसटी समाज से और राजस्थान में शर्मा जी को मुख्यमंत्री बनाया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीरो पर आउट होगी"- रत्नेश सादा, एससी एसटी मंत्री
बनारस में होने वाली रैली पर कही ये बातः वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के बनारस में रैली से शुरुआत करने पर बीजेपी के नेताओं के बयान पर रत्नेश सदा ने कहा कि अखाड़े में जब पहलवान लड़ता है, तो उसकी जोड़ी का पहलवान चाहिए. नीतीश कुमार के जोड़ी में नरेंद्र मोदी नहीं हैं. मोदी जी धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं और नीतीश कुमार सभी धर्म को लेकर चलते हैं जो नीतीश कुमार ने काम किया है जनता को मालूम है.
'शराबबंदी से पूरे बिहार की जनता खुश है': वहीं जीतन राम मांझी के इस बयान पर कि मणिपुर में शराबबंदी कानून समाप्त हुआ है अब बिहार में भी इसे समाप्त कर देना चाहिए, इसको लेकर रत्नेश सदा ने कहा कि मांझी का हश्र आने वाले समय में पता चलेगा. शराबबंदी कानून को लेकर इतना हाथ पैर मांझी मार रहे हैं, तो जिस समय विधानसभा में उन्होंने शराबबंदी कानून के पक्ष में वोट डाला था, उस समय क्यों नहीं कुछ कहा था. मांझी जी बीजेपी का राग अलाप रहे हैं. शराबबंदी कानून से पूरे बिहार की जनता खुश है.
ये भी पढ़ेंःNitish Vs Manjhi : 'नीतीश कुमार ने जीतनराम मांझी को तुम-ताम नहीं किया है', मंत्री रत्नेश सदा ने किया CM का बचाव