बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM ने CM नीतीश कुमार को फोन कर कोरोना की स्थिति के बारे में जाना, कहा- केंद्र देगा हरसंभव मदद - पीएम मोदी ने कॉल पर बिहार की स्थिति जानी

पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बिहार में कोरोना के हालात की जानकारी ली. साथ ही पीएम ने इस कठिन परिस्थिति में केंद्र की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया.

पीएम ने सीएम को किया कॉल
पीएम ने सीएम को किया कॉल

By

Published : May 9, 2021, 2:03 PM IST

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से बातचीत की. फोन पर हुई इस बातचीत में पीएम ने नीतीश कुमार से कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने केंद्र से बिहार को हरसभंव मदद देने का भरोसा दिया.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 12,948 मामले

अन्य राज्यों के सीएम से भी की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के अलावा पंजाब, कर्नाटक और उत्तराखंड के सीएम से भी बातचीत की. सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना के हालात के बारे में जाना. कोरोना से लड़ाई में उन्होंने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

बिहार में कोरोना की स्थिति
बिहार में कोरोना महामारी का कहर जारी है. हालांकि नए मामलों में थोड़ी कमी भी आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में जहां 12,948 नए केस आए हैं, वहीं 76 संक्रमितों की मौत हुई है. कई जगहों से ऑक्सीजन की कमी की खबरें भी सामने आती रहती हैं.

यह भी पढ़ें- बीआरसी में कोरोना का कहर, सेना के 90 जवान हो चुके हैं संक्रमित

यह भी पढ़ें- गया: NMMCH में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 150 के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details