पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 53वीं बार 'मन की बात' कार्यक्रम किया. इस दौरान उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को नमन किया. साथ ही उन्होंने बिहार के शहीद हुए जवान रतन ठाकुर के पिता के जज्बे को सलाम किया. उन्होंने कहा कि शहीद रतन ठाकुर के पिता ने जज्बे का परिचय दिया है.
अपने अंतिम 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता के साथ कई विचार साझा किए. उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर कहा कि घटना के 100 घंटे के भीतर आतंकियों को जवाब दिया गया. सेना ने आतंकियों के समूल खात्मे का संकल्प लिया है.
'शहीद रतन ठाकुर के पिता के जज्बे को सलाम'
उन्होंने बिहार के शहीद रतन ठाकुर के जज्बे को सलाम किया. शहीद रतन ठाकुर के पिता ने अपने दूसरे बेटे को भी सेना में भेजने की बात कही. यहीं नहीं वह खुद भी सीमा पर लड़ने के लिए तैयार हैं.
नेशनल वार मेमोरियल का निर्माण
दिल्ली में इंडिया गेट के पास शहीदों की याद में नेशनल वार मेमोरियल का निर्माण किया गया है. पीएम ने कहा कि यह शहीद जवानों के अदम्य साहस को दिखाता है. नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को इस राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन करेंगे.
बिहार के 2 जवान शहीद
पुलवामा हमले में बिहार के दो जवान शहीद हुए थे. रतन ठाकुर भागलपुर के, जबकि दूसरे शहीद संजय सिन्हा मसौढ़ी के रहने वाले थे.