दिल्ली/पटना: लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने के बाद पीएम मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. पीएम के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे. इस मुलाकात की तस्वीर पीएम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई है.
पार्टी के लिए अडवाणी के कार्यों को दोहराया
पीएम ने लिखा है कि आडवाणी जी से आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं. साथ ही कहा है कि बीजेपी की सफलता के पीछे आडवाणी जी जैसे नेताओं का हाथ है. उन्होंने अपने विचारों और काम से पार्टी को लगातार आगे बढ़ाने का काम किया है. दशकों तक की गई उनकी मेहनत का परिणाम अब दिख रहा है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी थे मौजूद
इस मुलाकात के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे. तस्वीर में लाल कृष्ण आडवाणी, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भारी जीत मिली है.
मुरली मनोहर जोशी से भी की मुलाकात
पीएम मोदी और अमित शाह ने पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की. उनसे आशीर्वाद लिया. पीएम ने ट्विटर पर लिखा है कि डॉ. मुरली मनोहर जोशी एक विद्वान शख्सियत हैं. देश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में उनका अहम योगदान है. साथ ही बीजेपी को पूरे देश में व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने काफी काम किया है. मोदी ने मुरली मनोहर जोशी को खुद का मेंटर भी बताया है.