पटना:बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सुशील कुमार मोदी ने कोविड संकट के मद्देनजर निजी व्यावसायिक, औद्योगिक प्रतिष्ठानों से अपने कर्मियों को पीएम जीवन ज्योति बीमा का कवच सुरक्षा देने की अपील की है.
यह भी पढ़ें:मुफ्त टीके के वादे पर भाजपा के सुर बदले तो विपक्ष ने कहा- साबित होगा जुमला
सुशील मोदी ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर अपील की कि कोविड संकट को ध्यान में रखते हुए निजी व्यावसायिक और औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संचालक अपने सभी कर्मियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जरूर आच्छादित करें, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में मुख्यमंत्री सहायता कोष से मिलने वाली 4 लाख के अतिरिक्त उनके परिजनों को 2 लाख की और बीमा राशि मिल सके.
योजना का लाभ हर व्यक्ति को लेना चाहिए
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद ने कहा कि आम लोग भी दुनिया की सबसे सस्ती मात्र 333 रुपए सलाना की प्रीमियम में मिलने वाली प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ जरूर लें.
बिहार: 8102 लोगों के परिजनों को क्लेम की राशि मिली
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि इस समय पूरे देश में 10 करोड़ 27 लाख लोग इस बीमा पॉलिसी कवर में आते हैं. 31 दिसम्बर 2020 तक बिहार के 72 लाख 74 हजार लोग इस योजना का लाभ ले रहे थे. देश में मौत उपरांत ढाई लाख लोगों के परिवार को इस पॉलिसी का लाभ मिला है. इसके अलावा बिहार के 8,102 लोगों के परिजनों को क्लेम के तहत 2- 2 लाख की राशि दी जा चुकी है.
अबतक 22 लाख से ज्यादा लोगों को बीमा कवर
सांसद सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में जीवन ज्योति बीमा योजना में 45 लाख 80 हजार जीविका दीदियां शामिल हैं. राज्य के वाणिज्यिक बैंकों ने अबतक 22 लाख से ज्यादा लोगों को बीमा कवर दिया है. उन्होंने कहा कि 18 से 50 आयु वर्ग के कोई भी व्यक्ति इस योजना में शामिल हो सकते हैं जिन्हें 55 वर्ष की आयु तक बीमा कवर मिलेगा.