शत्रुघ्न सिन्हा, सांसद, टीएमसी पटनाः टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा शुक्रवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम पर सदन में ड्रामाबाजी करने का आरोप लगाया. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि विपक्षी नेताओं में राहुल गांधी, महुआ मोइत्रा या फिर डिंपल यादव हो सभी ने जनता की बात की थी. केंद्र सरकार से कई सवाल किए थे.
इसे भी पढ़ेंः Rahul slams pm modi : मणिपुर महीनों से जल रहा है, ऐसे में पीएम का संसद में हंसकर जवाब देना अशोभनीय : राहुल गांधी
"प्रधानमंत्री अपने भाषण के दौरान किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रहे थे. निश्चित तौर पर वह जो कुछ सदन के अंदर कर रहे थे उससे ऐसा लग रहा था कि वह विशुद्ध रूप से सदन के अंदर ड्रामाबाजी कर रहे हैं. सिर्फ राजनीतिक बात वह सदन के अंदर कर रहे थे, जैसे लग रहा था कि वह चुनाव का प्रचार प्रसार करने सदन में आए हैं."- शत्रुघ्न सिन्हा, सांसद, टीएमसी
मणिपुर की चिंता नहीं: शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह का भाषा गुरुवार को सदन के अंदर प्रयोग किया है उससे स्पष्ट है कि मणिपुर के मामले पर उन्हें कोई चिंता नहीं है. विपक्ष पहले से ही चाह रहा था कि मणिपुर के मामले पर प्रधानमंत्री कुछ कहे लेकिन विपक्षी सदस्य जब सदन से बाहर चले गए उसके बाद उन्होंने मणिपुर की चर्चा शुरू की. जो देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है उस पर प्रधानमंत्री अपने अभिभाषण में 1 घंटे के बाद बोलते हैं. तो वह उसे क्षेत्र के लिए कितना चिंतित हैं यह देश की जनता जानती है.
विपक्ष की बातों को दबाना चाहते हैंः शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री के भाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि हम शुरू से कहते रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी को देश की चिंता नहीं है. यही कारण है कि वह विपक्ष की बातों को दबाना चाहते हैं. कल गुरुवार को भी सदन में जिस तरह से उन्होंने बात कही उससे स्पष्ट है कि उन्हें ना ही देश की चिंता है ना ही विपक्ष के सवालों की चिंता है. सिर्फ अपनी बात कहना और चतुराई से उसको साबित कर देना यही करने वह सदन में आते हैं.