पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ही प्लुरल्स पार्टी की सीएम उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी को बड़ा झटका लगा है. पहले चरण के 61 उम्मीदवारों में 29 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया. बताया जा रहा है कि पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म में त्रुटि थी. जिसकी वजह से नामांकन रद्द किया गया है. किन-किन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया है. यह अब तक पता नहीं चल सका है.
पहले चरण में प्लुरल्स पार्टी के 32 उम्मीदवार ही लडे़ंगे चुनाव, 28 नामांकन खारिज - bihar chunav
पुष्पम प्रिया ने ट्वीट कर नामांकन रद्द होने की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा 'उम्मीदवारों के 33 नामांकन स्वीकृत, 28 खारिज! लोकतंत्र अमर रहे!'
ट्वीट कर पुष्पम प्रिया ने दी जानकारी
पुष्पम प्रिया ने ट्वीट कर नामांकन रद्द होने की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर जो लिखा है. उसके मुताबिक अब पहले चरण में प्लुरल्स पार्टी के 32 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा 'उम्मीदवारों के 33 नामांकन स्वीकृत, 28 ख़ारिज! लोकतंत्र अमर रहे!'
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी, 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.