बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गणित की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर दिखी खुशी - patna news

बिहार में मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन मैथमेटिक्स विषय की परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों में काफी खुशी देखने को मिली है. मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद एक छात्रा ने बताया कि इस बार ऑब्जेक्टिव पेपर होने से पेपर सॉल्व करने में कापी आसानी हुई.

patna
patna

By

Published : Feb 18, 2020, 4:31 PM IST

पटनाः बिहार में मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गणित विषय की परीक्षा देने के बाद परीक्षा केंद्र से निकलते परीक्षार्थियों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली. मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को प्रथम और द्वितीय दोनों पाली में मैथमेटिक्स विषय की परीक्षा आयोजित की गई.

बिहार मैट्रिक परीक्षा
राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रथम पाली में मैथमेटिक्स विषय की परीक्षा देने के बाद निकलते परीक्षार्थियों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली. परीक्षार्थियों ने बताया कि उनकी परीक्षा बहुत ही अच्छी गई है और मैथमेटिक्स के प्रश्न सॉल्व करने में उन्हें बहुत मजा आया.

देखें पूरी रिपोर्ट

परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी
वहीं, मैट्रिक की परीक्षा देकर निकल रही लड़कियों ने कहा कि ऑब्जेक्टिव के होने से पेपर सॉल्व करने में आसानी हुई है और समय पर 3 घंटे के अंदर ही सभी प्रश्नों के उत्तर सॉल्व हो चुके थे.

ऑब्जेक्टिव पेपर होने से सॉल्व करने में आसानी
आपको बता दें कि पूर्व के सालों में परीक्षार्थियों को यह शिकायत रहती थी कि उन्हें प्रश्न के लिए समय कम पड़ गया. मगर इस बार ऐसी कोई परीक्षार्थी की शिकायत देखने को नहीं मिली और परीक्षार्थियों ने कहा कि उन्होंने फाइनल बेल बजने के पूर्व अपने पेपर अच्छे से सॉल्व कर लिए थे.

छात्रों को अच्छे नं. आने की है उम्मीद
छात्रों ने कहा कि उन्हें अच्छे नंबर आने की उम्मीद है. वहीं दूसरी पाली में मैथमेटिक्स विषय की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर खड़े परीक्षार्थियों ने बताया कि उनकी तैयारी काफी अच्छी है और उन्हें उम्मीद है कि उनका परीक्षा अच्छा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details