पटना: राज्य सरकार के आदेश के बाद खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुल चुका है. हालांकि कई नियम कानून बनाए गए हैं. जिसके तहत अभी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं.
पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस शुरू - खिलाड़ियों की प्रैक्टिस शुरू
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण करीब 1 साल तक खेलकूद की प्रैक्टिस बंद रही. अब जाकर राज्य सरकार के आदेश के बाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों का अभ्यास शुरू हो गया है. राजधानी पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए अब खुल चुका है.
patliputra Sports Complex in patna
यह भी पढ़ें-पटना: नहीं बख्शे जाएंगे शराब माफिया, सीतामढ़ी मुठभेड़ को जदयू नेता ने बताया कायराना हरकत
खिलाड़ियों का अभ्यास शुरू
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मास्क लगाकर ही खिलाड़ियों को एंट्री दी जाती है. गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है. हर खेल में महज 15 खिलाड़ियों को ही फिलहाल प्रैक्टिस की अनुमति दी गई है, ताकि अधिक भीड़ ना लगे. किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर फिलहाल वर्जित है. अभ्यास के लिए समय तय
शाम 3 बजे से 6 बजे तक खिलाड़ियों को अभ्यास करने का समय दिया गया है. इस दौरान बास्केटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बॉक्सिंग और ताइक्वांडो के खिलाड़ियों को अभ्यास करने की इजाजत दी गई है. जो खिलाड़ी फिलहाल अभ्यास करने आ रहे हैं उनका कोविड-19 टेस्ट हो चुका है और सभी नेगेटिव है. खिलाड़ियों में उत्साह
वहीं अभ्यास शुरू होने से खिलाड़ियों में काफी उत्साह है. खिलाड़ियों ने कहा कि लंबे समय से घर पर थे जिस वजह से प्रैक्टिस पूरी तरीके से छूट गई थी. अब अभ्यास करने से ये सभी खुश हैं.