बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, नौकरी नहीं मिलने से हैं नाराज - खेल दिवस

प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि खेल कोटे से सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों की नियुक्ति पिछले 6 वर्षों से बंद है, जिससे खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

Patna
खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Aug 29, 2020, 4:20 PM IST

पटना: आज खेल दिवस के अवसर पर राजधानी पटना में प्लेयर्स एसोसिएशन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये विरोध प्रदर्शन किया है. दरअसल, खेल कोटे से सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों की नियुक्ति पिछले 6 वर्षों से बंद है, जिसको लेकर आज बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी के नेतृत्व में यूथ हॉस्टल फ्रेजर रोड से डाक बंगला चौराहे तक खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है.

खिलाड़ियों ने किया सड़कों पर मार्च

इस दौरान खिलाड़ियों ने अपने मैडल को गले में लटकाकर सड़क पर मार्च भी किया है. वहीं, प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि खेल कोटे से सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों की नियुक्ति पिछले 6 वर्षों से बंद है, जिससे खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

सरकार से मांग

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आज खेल दिवस के दिन भी खिलाड़ियों को सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी पड़ रही, जो बेहद दुख की बात है. उन्होंने ने सरकार से मांग करते हुये कहा कि जल्द से जल्द खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में नियुक्त किया जाये. वहीं, खिलाडियों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हर बार सरकार वादा तो करती है, लेकिन आज तक किसी की भी नियुक्ति नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details