पटनाः राजधानी पटना स्थित कालिदांस रंगालय में सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सौजन्य से तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव रंगलीला का आयोजन किया गया है. नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन आज नाटक धुंध का मंचन किया गया. नाटक का मंचन कालिदास रंगालय में किया गया.
अंग्रेजी शासन काल की है कहानी
रंगमार्च द्वारा नूपुर चक्रवर्ती के निर्देशन में कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की कहानी 'धुंध' पर आधारित नाटक का मंचन कलाकारों ने किया. इस नाटक में अंग्रेजी हुकूमत के आगे बेबस व्यवस्था को दिखाने का प्रयास किया गया है. इस नाटक में दिखाया गया है कि किस तरीके से अंग्रेजी हुकूमत किसानों और आम लोगों का शोषण करते थे.