बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: इन स्टेशनों पर अब 10 नहीं 50 रुपये में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट - corona virus symptoms

कोरोना वायरस का एक भी मामला बिहार में सामने नहीं आया है. ऐसे में सरकार और प्रशासन पहले से ही पूरी सतर्कता बरत रही है. प्लेटफॉर्म पर जमा होने वाली भीड़ को कम करने के लिए टिकट का दाम भी बढ़ा दिया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 18, 2020, 8:02 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 8:28 AM IST

पटना:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और भीड़ को रोकने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है. प्रदेश के 12 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोग अनावश्यक रूप से प्लेटफॉर्म पर जमा न हों.

दानापुर मंडल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक नया किराया 5 गुना अधिक है. 19 मार्च 2020 की अर्धरात्रि से लागू होगा. दानापुर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. अन्य सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम पहले की तरह ही रहेंगे.

इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़े :

  1. पटना
  2. दानापुर
  3. पाटलिपुत्र
  4. राजेंद्रनगर
  5. पटना साहिब
  6. बख्तियारपुर
  7. बाढ़
  8. आरा
  9. मोकामा
  10. जहानाबाद
  11. बिहारशरीफ
  12. राजगीर
Last Updated : Mar 18, 2020, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details