बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकार का दावा हुआ फेल, चंद दिनों की बारिश में सचिवालय में दिखने लगा असर - पटना सचिवालय

मुख्य सचिव कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी का कहना है कि छत का प्लास्टर कई दिनों से भींगा हुआ है. कई बार भवन निर्माण विभाग को इस संबंध में जानकारी दी जा चुकी है. लेकिन सामान्य मरम्मती कर खानापूर्ति की जाती है. आज अचानक छत का प्लास्टर गिरने से कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों में डर का माहौल बन गया है.

PATNA
PATNA

By

Published : Jul 10, 2020, 2:28 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 9:09 PM IST

पटनाः लाख दावे के बाद सरकारी महकमे की पोल खुल रही है. चंद दिनों की बरसात में एक बार फिर पटना सचिवालय का मेंटेनेंस विभाग सवालों के घेरे में खड़ा हो गया. आज मुख्य सचिव दीपक कुमार के कार्यालय के बाहर का प्लास्टर अचानक गिर पड़ा. जिसमें कार्यालय के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी बाल-बाल बच गए.

सचिवालय के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों में डर का माहौल
आपको बता दें कि सचिवालय के छत पर लगातार बरसात का पानी लगने से यह परेशानी उत्पन्न हो रही है. मुख्य सचिव कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी का कहना है कि छत का प्लास्टर कई दिनों से भींगा हुआ है. कई बार भवन निर्माण विभाग को इस संबंध में जानकारी दी जा चुकी है. लेकिन सामान्य मरम्मती कर खानापूर्ति की जाती है. आज अचानक छत का प्लास्टर गिरने से कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों में डर का माहौल बन गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सामान्य मरम्मती कर की जाती है खानापूर्ति
गौरतलब है कि पिछली बार की बरसात में भी सचिवालय के कई कार्यालय के प्लास्टर और फाल्स सीलिंग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे. इसके बाद सरकार ने दावा किया था, कि सचिवालय के तमाम छतों की मरम्मती मुकम्मल करा दी जाएगी. राजधानी पटना स्थित सचिवालय को सरकार ने ऐतिहासिक भवन घोषित कर दिया है. लेकिन जिस तरह से लगातार बरसात का पानी छत पर लग रहा है, उससे आगामी कुछ समय में भवन को भी भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Last Updated : Jul 16, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details