पटनाः कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. पिछले दिनों नीतीश कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि जो भी कोरोना से ठीक मरीज प्लाज्मा दान करेंगे, उन्हें 5000 दिए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्त प्लाज्मा डोनर को 24 घंटे के अंदर प्रोत्साहन के रूप में 5000 उनके खाते में उपलब्ध कराए जाएंगे. विभाग के अवर सचिव कौशल किशोर ने इस संबंध में शनिवार की देर शाम निर्देश जारी किए हैं.
प्लाज्मा डोनर को मिलेंगे 5000 रुपये
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, एम्स पटना, महावीर कैंसर संस्थान पटना के निदेशक और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर के प्राचार्य को निर्देश दिया कि प्लाज्मा डोनर का विस्तृत जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे. साथ ही स्वास्थ्य समिति को दानकर्ता का बैंक अकाउंट भी उपलब्ध कराएंगे. जिससे राजस्व समिति की ओर से 24 घंटे के अंदर 5000 रुपये उपलब्ध कराया जाएगा.