बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्लाज्मा डोनरों को 24 घंटे के अंदर मिलेंगे 5 हजार रुपये : स्वास्थ्य विभाग - Jawaharlal Nehru Medical College Hospital Bhagalpur

नीतीश कैबिनेट में यह निर्णय लिया गया है कि जो भी कोरोना से ठीक मरीज प्लाज्मा दान करेंगे, उन्हें 5000 रुपये दिए जाएंगे. इसके पहले आरएमआरआई और पटना एम्स में प्लाज्मा दान किया जाता था.

healthhealthhealth
healthhealthhealth

By

Published : Aug 30, 2020, 8:01 AM IST

पटनाः कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. पिछले दिनों नीतीश कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि जो भी कोरोना से ठीक मरीज प्लाज्मा दान करेंगे, उन्हें 5000 दिए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्त प्लाज्मा डोनर को 24 घंटे के अंदर प्रोत्साहन के रूप में 5000 उनके खाते में उपलब्ध कराए जाएंगे. विभाग के अवर सचिव कौशल किशोर ने इस संबंध में शनिवार की देर शाम निर्देश जारी किए हैं.

प्लाज्मा डोनर को मिलेंगे 5000 रुपये
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, एम्स पटना, महावीर कैंसर संस्थान पटना के निदेशक और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर के प्राचार्य को निर्देश दिया कि प्लाज्मा डोनर का विस्तृत जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे. साथ ही स्वास्थ्य समिति को दानकर्ता का बैंक अकाउंट भी उपलब्ध कराएंगे. जिससे राजस्व समिति की ओर से 24 घंटे के अंदर 5000 रुपये उपलब्ध कराया जाएगा.

विभाग ने निर्देश दिया है कि एक व्यक्ति से सिर्फ एक बार ही रक्त प्लाज्मा स्वीकार किया जाएगा. प्लाज्मा दान करने के पहले चिकित्सकीय मानकों के अनुसार संयोग होने पर ही दान स्वीकार किया जाएगा.

प्लाज्मा से कोरोना मरीज होते हैं ठीक
गौरतलब है कि आरएमआरआई और पटना एम्स में प्लाज्मा दान किया जाता था. जिससे गंभीर कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. लेकिन ज्यादा संख्या में डोनर उपलब्ध नहीं होने के कारण राज्य सरकार ने निर्णय लिया था, कि प्लाज्मा डोनरों को प्रोत्साहन के रूप में 5000 रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details