पटनाःराजधानी पटना के पर्यावरण प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. अब आपको पौधारोपण के लिए जद्दोजहद करने की जरूरत नहीं है. अगर आप अपने घर-आंगन, बालकनी और दफ्तरों को पौधों से सजाना (Decorate house with plants On rent) चाहते हैं तो आपको बेहद आसानी से पौधे मिल जाएंगे. बड़ी बात ये कि इसके लिए न तो आपको पौधे खरीदने के लिए जाना होगा और न ही देखरेख की जिम्मेदारी आपकी होगी.
इसे भी पढ़ें-पटना के पर्यावरण प्रेमी : बॉटनी से स्नातक कर मनीष ने बनाया सफल व्यवसाय, प्लांटेशन को बनाया करियर
इसके लिए पर्यावरण प्रेमियों के लिए अनूठा प्रयोग किया जा रहा है. इसके लिए मनीष कुमार वर्मा ने किराए पर पौधा देने का पहल किया है. उनका यह आईडिया खूब सफल हो रहा है. मनीष कुमार वर्मा ने आशियाना रोड में नर्सरी खोल रखी है. पिछले 1 साल से अधिक वक्त से मनीष लोगों को किराए पर पौधा उपलब्ध करा रहे हैं.
उन्होंने एक पौधे का किराया डेढ़ सौ रुपया रखा है. यह रकम एक पौधे के लिए हर महीने अदा करना होता है. दफ्तरों या घरों में पौधे लगाने की शर्त ये है कि खरीदार एक साथ कम से कम 10 पौधे लें. इन पौधों की देखरेख की पूरी गारंटी नर्सरी की होती है. अगर पौधे सूख जाते हैं या बर्बाद हो जाते हैं तो इसकी भरपाई नर्सरी करेगा.