पटना(मसोढ़ी):बिहार में जल जीवन हरियाली योजना (Jal Jeevan Hariyali Yojana in Bihar) के तहत कई कार्यक्रमों में सभी जगहों पर पौधा रोपण जोर-शोर से चल रहा है. ऐसे में पटना-गया एनएच 83 (Plantation Program on Patna Gaya NH 83 ) पर आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर मसौढ़ी अनुमंडल के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा और एनएचआई के सभी इंजीनियर पदाधिकारी अन्य कर्मचारी की मौजूदगी में 500 से अधिक पेड़ लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार ने पेड़ लगाकर की वन महोत्सव की शुरुआत, कहा- बच्चों में है गजब का उत्साह