जड़ी-बूटी दिवस पर बाढ़ एसडीएम ने किया वृक्षारोपण - Bihar news
एसडीएम के कार्यालय परिसर में अलग-अलग तरह की जड़ी बूटियां और कई भी स्वास्थ्य वर्धक पेड़ पौधे लगाए गए.
पटना (बाढ़) :आचार्य बालकृष्ण जी के जन्म एवं जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर बाढ़ एसडीएम के परिसर में वृक्षारोपण किया गया. परिसर में दर्जनों पेड़ पौधे और जड़ी बूटियांं भी लगाई गई.
बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने कहा कि आज जड़ी-बूटी दिवस पर तुलसी, गिलोय, पत्थरचट्टा जैसे कई जड़ी बूटी पौधे लगाए गए हैं, और बाढ़ की जनता से अपील करते हैं कि छोटे-छोटे गमले में इस तरह के पौधे लगाएं और स्वास्थ्य का लाभ लें.
वहीं, पतंजलि के योगाचार्य हरिनारायण प्रधान ने बताया कि कोरोना महामारी के बचाव के लिए पूरे देश में गिलोय का सेवन किया जा रहा है और तुलसी नीम जैसे पौधे लगाने के बाद वातावरण पूरी तरह से शुद्ध रहता है. लिहाजा पूरे भारतवर्ष में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.