पटना:शहर के रिवर फ्रंट इलाकों में नगर निगम पक्षियों को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए वृक्षारोपण कर रही है. वृक्षारोपण कुसुमपुरा रिटर्न अभियान के तहत किया जा रहा है. इसके अंतर्गत पीपल, बरगद, पकड़ी, आम जैसे घनी पत्ती वाले पेड़ के पौधे लगाए जा रहे हैं.
रिवर फ्रंट इलाकों में पक्षियों को लुभाने की कोशिश, वैज्ञानिकों के सलाह से लगाए जा रहे वृक्ष
नगर निमग के तरफ से रिवर फ्रंट इलाकों में पक्षियों को आकर्षित करने के लिए वृक्षारोपण किया जा रहा है, ताकि इन इलाकों में ज्यादा से ज्यादा पक्षी आकर्षित हो सकें.
पक्षियों को आकर्षित करने की कोशिश
कुसुमपुरा रिटर्न अभियान के जरिए पौधारोपण करने के लिए पक्षी वैज्ञानिकों से परामर्श लिया गया है. उनके विचारों के मुताबिक ऐसे वृक्ष रिवरफ्रंट इलाका में लगाएं जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा पक्षी आकर्षित हो सके. पक्षी वैज्ञानिकों का मानना था कि पक्षी ज्यादातर फलों वाले वृक्ष की ओर आकर्षित होते हैं. इसके अलावे जिन पेड़ों में ज्यादा पत्ते होते हैं और जो घने होते हैं पक्षी उसी को अपना आशियाना बनाते हैं.
क्या कहते है अपर नगर आयुक्त
पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि नगर निगम और पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा यह प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. इसमें कुछ खास किस्म के पौधे जैसे पीपल, बरगद, कदम इत्यादी का लगाया किया जा रहा है. उन्होंने ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए पक्षी वैज्ञानिकों की सलाह भी ली गई है. उन्हीं की सलाह पर ऐसे पौधे मंगाए गए हैं जो पक्षियों को ज्यादा आकर्षित कर सके.