पटना:अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर पटना में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सरकार ने कैमूर को टाइगर रिजर्व बनाने की योजना बनाई है. वन पर्यावरण विभाग की सचिव पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार का दूसरा टाइगर रिजर्व कैमूर में तैयार होगा. राज्य सरकार की यही कोशिश है कि जितने भी वन्य क्षेत्र है, उसको डेवलप किया जाए. पर्यटन बढ़ावा को लेकर के लगातार बिहार सरकार काम कर रही है.
यह भी पढ़ेंःWorld Tiger Day: पटना जू में दर्शक कर सकेंगे काले तेंदुए 'बघीरा' का दीदार, तेज प्रताप यादव ने किया रिलीज
केंद्र सरकार को प्रपोजल भेजा गयाःकैमूर में टाइगर रिजर्व बनाने को लेकर केंद्र सरकार को प्रपोजल भेजा गया है. कैमूर और रोहतास जिले के बीच में टाइगर रिजर्व बनेगा. 1500 वर्ग फीट किलोमीटर का होगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ अररिया के रानीगंज में जू बनाने का प्रस्ताव है. काम तेजी से चल रहा है. उम्मीद है कि इस साल के अंत तक पूर्ण हो जाएगा.
टाइगर रिजर्व घोषित करने की योजनाः बता दें कि कैमूर के जंगलों में जंगली जानवर के साथ-साथ वन्य प्राणी मौजूद हैं. इसकी गणना कराई गई है. केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद वन पर्यावरण विभाग की टीम कैमूर जाकर जमीनी स्तर पर दौरा करेगी. जिसके बाद केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय कदम उठाकर शर्तों को पूरा करके इसे टाइगर रिजर्व के रूप में घोषित करेगा.