बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना NIT के छात्र मनप्रीत का INTUIT ने किया प्लेसमेंट.. सालाना 30 लाख रुपए होगी सैलरी - iit nit news

एनआईटी पटना में पिछले दो महीने से बी.टेक 2018-22 के छात्रों का प्लेसमेंट किया जा रहा है. इस कड़ी में प्यूटर साइंस से मनप्रीत को INTUIT ने सर्वाधिक पैकेज पर हायर किया है. मनप्रीत को 30 लाख के पैकेज पर हायर किया गया है.

NIT Patna
NIT Patna

By

Published : Oct 4, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 6:55 PM IST

पटनाःएनआईटी पटना (NIT Patna) में अभी बी.टेक (B Tech) 2018-22 बैच का प्लेसमेंट चल रहा है. इस प्लेसमेंट में 65 ग्लोबल कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. बीते 2 महीने से अब प्लेसमेंट की प्रक्रिया चल रही है जो अगले 1 महीने तक चलेगी. लेकिन इसी बीच एनआईटी पटना के कंप्यूटर साइंस के छात्र मनप्रीत को INTUIT कंपनी ने 30 लाख के सालाना पैकेज पर हायर किया है. यह इस साल का सर्वाधिक पैकेज है.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन: IIT, NIT और MBBS के चार दोस्त क्राउडफंडिंग से जमा कर रहे राशि, बेसहारों की कर रहे मदद

एनआईटी पटना के प्लेसमेंट ऑफिसर शैलेश मनी पांडे ने बताया कि इस बार प्लेसमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है. वर्चुअल माध्यम से ही छात्र प्लेसमेंट की प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार प्लेसमेंट में बीटेक के 580 छात्र शामिल हो रहे हैं, जिनमें से अब तक 355 का प्लेसमेंट विभिन्न ग्लोबल कंपनियों में हो चुका है.

65 ग्लोबल कंपनियों में से 55 कंपनियां प्लेसमेंट की प्रक्रिया लगभग पूरा कर चुकी है, जबकि 10 कंपनियों की प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है. इस बार 10 लाख का एवरेज प्लेसमेंट है. और सबसे अच्छी बात ये है कि बड़ी कंपनियां बड़े पैकेज पर बड़ी संख्या में छात्रों को हायर कर रही है.

इसे भी पढ़ें- पटना को चुटकियों में मिल सकता है जाम से छुटकारा, NIT ने दी थ्री ई-सॉल्यूशन

उन्होंने बताया कि पेटीएम जैसी बड़ी कंपनी ने 41 छात्रों को 16 लाख के पैकेज पर हायर किया है. सर्वाधिक पैकेज जहां 30 लाख का गया है वहीं न्यूनतम पैकेज 4.6 लाख का रहा है. बताते चलें कि एनआईटी पटना में बीटेक 2018-20 बैच के 61% छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. प्लेसमेंट में कंप्यूटर साइंस के छात्रों का जलवा बरकरार है और लगभग 85 फीसदी छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है.

कंपनी छात्रों की संख्या पैकेज
DLOYD 37 7.6 lac/year
Reliance Jio 26 6.4 lac/year
Optum 10 14 lac/year
Paytm 41 16 lac/year
College duniya 19 9 lac/year

दूसरे नंबर पर इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन और तीसरे नंबर पर इलेक्ट्रिकल की डिमांड है. कैंपस प्लेसमेंट में मैकेनिकल की डिमांड चौथे नंबर पर है. कंप्यूटर साइंस के छात्रों को काफी ऊंचा पैकेज मिल रहा है. प्लेसमेंट ऑफिसर ने बताया कि इस बार एमटेक वालों का भी वर्चुअल प्लेसमेंट चल रहा है. इनमें अब तक 20 छात्र प्लेस्ड हो चुके हैं, जिन्हें 11 लाख रुपये औसत सलाना पैकेज मिले हैं. उन्होंने बताया कि पटना एनआईटी के एमटेक के अधिकांश छात्र विभिन्न कंपनियों के लिए चल रहे प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल होने के बजाय रिसर्च और आगे के एकेडमिक पर अधिक ध्यान दे रहे हैं.

Last Updated : Oct 4, 2021, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details