पटना: राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र में एनएमसीएच के पास बाइक सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए तत्काल एनएमसीएच लाया गया. जहां उसके पास से एक पिस्टल बरामद की गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
अज्ञात वाहन ने मारा टक्कर
जानकारी के मुताबिक, पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक को अज्ञात ने टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया. युवक को घायल अवस्था में देख स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए एनएमसीएच ले गये. जहां उसका इलाज जारी है. घायल युवक के पास से पिस्टल मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.