पटना:'यास तूफान' का बड़ा असर देखने को मिला है. तूफान से दो दिन के लगातार बारिश ने पूरे पटना को जलमग्न कर दिया है. वहीं गंगा नदी में तेज उफान उठने लगा है. गंगा के बढ़ते जलस्तर से पीपा पुल के पास बनी सड़क धसने लगी है. जिससे जिला प्रसाशन सुरक्षा के दृष्टिकोण से पीपा पुल को बंद कर दिया है. जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे.
इसे भी पढ़ें:बेगूसराय में Yass Cyclone से तबाही: कच्चे मकान के मलबे में दबा परिवार, 1 की मौत 5 जख्मी
बिजली गिरने की संभावना
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास का असर कई राज्यों में दिखाई दे रहा है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद अब झारखंड और बिहार में भारी बारिश हो रही है. बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 मई तक यूपी, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:यास का असरः तूफान और तेज बारिश के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित
पीपा पुल को किया गया बंद
यास चक्रवात तूफान ने कहर बरपाया है. लगातार बारिश होने से पटना के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं गंगा नदी में भी उफान देखने को मिल रहा है. जिसके कारण महात्मा गांधी सेतु के समीप गंगा नदी पर बनाये गए पीपा पुल को बंद कर दिया गया है. भद्र घाट स्थित पीपा पुल पर जाने वाली सड़क धस गई है. जिसे लेकर पीपा पुल को बंद कर दिया गया है.