पटना: उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने बाला महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बना पीपा पुल फिर से शुरू हो गया है. गाड़ियां भी सरपट दौड़ने लगी हैं. लेकिन अभी भी पीपा पुल पर बहुत सी खामियां बरकरार है. पीपा पुल पर कोई रौशनी की व्यवस्था नहीं है और ना ही कोई प्रशासन है. सबकुछ राम भरोसे चल रहा है.
कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
महात्मा गांधी सेतु पर लगातार काम चल रहा है और उसके समानांतर पुल पीपा पुल चालू हो जाने से गांधी सेतु पर प्रेशर भी कम पड़ता है. यात्रियों में पीपा पुल चालू होने से काफी खुशी है. लेकिन यात्री मायूस भी हैं क्योंकि पीपा पुल पर बिजली का इंतजाम नहीं किया गया है. जिसकी वजह से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.