बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पीपा पुल फिर से शुरू, बरकरार है कई खामियां

यात्रियों में पीपा पुल चालू होने से काफी खुशी है.  लेकिन यात्री मायूस भी हैं कि क्योंकि पीपा पुल पर  बिजली का इंतजाम नहीं किया गया है. जिसकी वजह से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

pipa bridge started again in patna
पीपा पुल फिर से शुरू

By

Published : Nov 27, 2019, 7:44 PM IST

पटना: उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने बाला महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बना पीपा पुल फिर से शुरू हो गया है. गाड़ियां भी सरपट दौड़ने लगी हैं. लेकिन अभी भी पीपा पुल पर बहुत सी खामियां बरकरार है. पीपा पुल पर कोई रौशनी की व्यवस्था नहीं है और ना ही कोई प्रशासन है. सबकुछ राम भरोसे चल रहा है.


कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
महात्मा गांधी सेतु पर लगातार काम चल रहा है और उसके समानांतर पुल पीपा पुल चालू हो जाने से गांधी सेतु पर प्रेशर भी कम पड़ता है. यात्रियों में पीपा पुल चालू होने से काफी खुशी है. लेकिन यात्री मायूस भी हैं क्योंकि पीपा पुल पर बिजली का इंतजाम नहीं किया गया है. जिसकी वजह से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला- 2019: बिहार को मिला गोल्ड मेडल का अवार्ड


पुल पर नहीं है लाइट की व्यवस्था
हाजीपुर से पटना लौट रहे यात्रियों ने बताया कि पीपा पुल शुरू होने से जाम से तो निजात मिल रहा है. लेकिन पटना से काम कर घर लौटने में अंधेरा हो जाता है. पुल पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details