बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जर्जर हो चुका है दानापुर में बना पीपापुल, वाहन के आने-जाने पर टूट जाता है लोहे का चादर - Danapur diara

दानापुर दियारा के सात पंचायतों के लोगों के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाले पीपा पुल रख-रखाव के अभाव में जर्जर होता जा रहा है.

पुल जर्जर
पुल जर्जर

By

Published : Apr 4, 2021, 2:15 PM IST

पटना:दानापुर दियारा के सात पंचायतों के लोगों के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाली पीपा पुल रख-रखाव के अभाव में जर्जर होता जा रहा है. कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना है. पिछले माह पानापुर घाट पर पहुंच पथ पर चढ़ाई के समय ट्रैक्टर गंगा नदी में पलटी मार दिया था. पुल के कई जगहों पर लोहे के चादर टूटा हुआ है और चार पहिया व लोड ट्रैक्टर जाने पर लोहे के चादर उठा जाता है.

पुल की रख रखाव और मरम्मत करने के नाम पर केवल खानापूर्ति किया जा रहा है, जिससे दियारावासियों में आक्रोश व्याप्त है. दियारा के लोगों ने बताया कि जर्जर पुल को मरम्मत करने के लिए एसडीओ, बिहार राज्य पुल निगम के अधिकारियों समेत वरीय अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई पहल नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में 22 जवान शहीद

दियारे के लोगों ने बताया कि आवागमन का मुख्य साधन पीपा पुल है. इसके बाद भी विभाग द्वारा रख-रखाव और अधूरे पहुंच पथ का निर्माण नहीं कराया गया है. जिससे आम लोगों समेत मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि पीपा पुल के बीच से बालू लदे बड़े नाव के पार करने से भी पुल जर्जर होते जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details