पटना:दानापुर दियारा के सात पंचायतों के लोगों के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाली पीपा पुल रख-रखाव के अभाव में जर्जर होता जा रहा है. कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना है. पिछले माह पानापुर घाट पर पहुंच पथ पर चढ़ाई के समय ट्रैक्टर गंगा नदी में पलटी मार दिया था. पुल के कई जगहों पर लोहे के चादर टूटा हुआ है और चार पहिया व लोड ट्रैक्टर जाने पर लोहे के चादर उठा जाता है.
पुल की रख रखाव और मरम्मत करने के नाम पर केवल खानापूर्ति किया जा रहा है, जिससे दियारावासियों में आक्रोश व्याप्त है. दियारा के लोगों ने बताया कि जर्जर पुल को मरम्मत करने के लिए एसडीओ, बिहार राज्य पुल निगम के अधिकारियों समेत वरीय अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई पहल नहीं किया गया है.