बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में तीर्थ यात्रियों की कार टैंकर से टकराई, पटना का ड्राइवर समेत पांच घायल - रुद्रप्रयाग लेटेस्ट न्यूज

दिल्ली से केदारनाथ यात्रा के निकले तीर्थ यात्रियों की का रुद्रप्रयाग के पास एक टैंकर से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार पांच यात्री घायल हो गए हैं. जिनमें से एक यात्री को अधिक चोट आने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Pilgrims car collided with tanker
Pilgrims car collided with tanker

By

Published : Sep 18, 2022, 10:54 PM IST

पटना/रुद्रप्रयाग: केदारनाथ दर्शनों को आ रहे दिल्ली के तीर्थयात्रियों की कार बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के पास एक टैंकर से टकरा (Accident in rudraprayag ) गई, जिस कारण पांचों यात्री घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से एक घायल के सिर पर चोट के कारण श्रीनगर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें-जमुई में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 2 युवकों की मौत, तीन की हालत नाजुक

बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर से श्रीनगर की ओर से आ रही तीर्थयात्रियों की कार जोर से टकरा गई. जिससे इसमें सवार सभी पांचों तीर्थयात्री घायल हो गए. सभी तीर्थयात्री केदारनाथ दर्शनों को जा रहे थे.

इन सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा, जिसमें से एक व्यक्ति राकेश निवासी सागरपुर नई दिल्ली को सिर पर चोट लगने के कारण श्रीनगर रेफर किया गया. वहीं, अन्य घायल दीपक, राहुल, गोलू निवासी सागरपुर नई दिल्ली और चालक छेम शिखर निवासी पटना बिहार सामान्य स्थिति में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details