पटना/रुद्रप्रयाग: केदारनाथ दर्शनों को आ रहे दिल्ली के तीर्थयात्रियों की कार बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के पास एक टैंकर से टकरा (Accident in rudraprayag ) गई, जिस कारण पांचों यात्री घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से एक घायल के सिर पर चोट के कारण श्रीनगर रेफर कर दिया गया.
पढ़ें-जमुई में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 2 युवकों की मौत, तीन की हालत नाजुक
बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर से श्रीनगर की ओर से आ रही तीर्थयात्रियों की कार जोर से टकरा गई. जिससे इसमें सवार सभी पांचों तीर्थयात्री घायल हो गए. सभी तीर्थयात्री केदारनाथ दर्शनों को जा रहे थे.
इन सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा, जिसमें से एक व्यक्ति राकेश निवासी सागरपुर नई दिल्ली को सिर पर चोट लगने के कारण श्रीनगर रेफर किया गया. वहीं, अन्य घायल दीपक, राहुल, गोलू निवासी सागरपुर नई दिल्ली और चालक छेम शिखर निवासी पटना बिहार सामान्य स्थिति में हैं.