पटनाःपटना हाईकोर्ट(Patna Highcourt) में रेमिडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की कथित कालाबाजारी (Black Marketing) को लेकर जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है. इस याचिका में जांच कमेटी का गठन कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.
इसे भी पढ़ें- 10 जुलाई को पटना हाईकोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई
यह जनहित याचिका पटना हाईकोर्ट में शशि रंजन सिंह ने दायर किया है. याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि पटना के कंकड़बाग थानांतर्गत पड़ने वाले साईं हॉस्पिटल में इस इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है. इस मामले में आईपीसी की धारा 420, 188 और 34 के अलावा कई अन्य संबंधित कानूनों की धाराओं के तहत एक आपराधिक मामला भी कंकड़बाग थाना में दर्ज करवाया गया है. लेकिन प्रभारी ड्रग कंट्रोलर द्वारा केस का अनुसंधान रोक दिया गया है.