बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेमिडेसिवीर इंजेक्शन कालाबाजारी मामले में पटना हाईकोर्ट में PIL दायर - रेमिडेसिवीर इंजेक्शन कालाबाजारी

पटना के एक निजी अस्पताल के द्वारा रेमिडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर याचिका दायर की गई है. दायर याचिका में कोर्ट से जांच कमेटी का गठन कर कार्रवाई दोषियों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.

Patna High Court
Patna High Court

By

Published : Jul 9, 2021, 11:02 PM IST

पटनाःपटना हाईकोर्ट(Patna Highcourt) में रेमिडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की कथित कालाबाजारी (Black Marketing) को लेकर जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है. इस याचिका में जांच कमेटी का गठन कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.

इसे भी पढ़ें- 10 जुलाई को पटना हाईकोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई

यह जनहित याचिका पटना हाईकोर्ट में शशि रंजन सिंह ने दायर किया है. याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि पटना के कंकड़बाग थानांतर्गत पड़ने वाले साईं हॉस्पिटल में इस इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है. इस मामले में आईपीसी की धारा 420, 188 और 34 के अलावा कई अन्य संबंधित कानूनों की धाराओं के तहत एक आपराधिक मामला भी कंकड़बाग थाना में दर्ज करवाया गया है. लेकिन प्रभारी ड्रग कंट्रोलर द्वारा केस का अनुसंधान रोक दिया गया है.

याचिका में आरोप लगाया गया है कि साईं अस्पताल द्वारा रेमिडेसीवीर इंजेशन मनमाने दाम पर बेचा जाता है, जबकि सरकार द्वारा इस इंजेक्शन का दाम 3000 रुपये तय कर रखा है.

इसे भी पढ़ें- रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 'गुरु-चेला' गिरफ्तार

आरोप के बाद असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर विश्वजीत दास गुप्ता के हस्ताक्षर से जारी एक पत्र के आलोक में उक्त मामले को लेकर एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. कमेटी द्वारा उक्त अस्पताल परिसर में छापेमारी की गई, जहां इस इंजेक्शन के ब्लैक मार्केट में बेचने का आरोप सही है. इसी रिपोर्ट के आधार पर कंकड़बाग थाना कांड संख्या 479/ 2021 दर्ज किया गया. अब पटना हाईकोर्ट में इस याचिका पर शीघ्र सुनवाई होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details