बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीएम केयर फंड से बने अस्पताल दोबारा चालू करने की मांग को लेकर पटना HC में PIL दायर - Hospital made up of PM Care Fund

मुजफ्फरपुर के पताही में पीएम केयर फंड से बना 500 बेड का कोविड केयर अस्पताल उदघाटन होने के कुछ ही माह के भीतर बंद कर दिया गया. इस मामले में पटना हाईकोर्ट में पीआईएल दायर की गई है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 20, 2021, 9:10 PM IST

पटना:मुजफ्फरपुर के पताही में पीएम केयर फंड से बना 500 बेड का कोविड केयर अस्पताल उदघाटन होने के कुछ ही माह के भीतर बंद कर दिया गया. जिसे लेकर पटना हाईकोर्ट के वकील विजय कुमार सिंह ने इस मामले में पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है.

यह भी पढ़ें: बिहार में मंगलवार को मिले रिकॉर्ड 10455 नए कोरोना संक्रमित, 51 लोगों की गई जान

अस्पताल को तत्काल शुरू करने की गई मांग
इसमें यह कहा गया है कि पीएम केयर फंड से अस्थायी टेंट अस्पताल का निर्माण किया गया था. इस अस्पताल में 25 एएनएम के साथ-साथ डॉक्टरों की तैनाती भी की गई थी. अस्पताल में 125 वेंटिलेटर, 125 आईसीयू और ढाई सौ ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त बेड की व्यवस्था की गई थी. लेकिन उदघाटन के कुछ माह के भीतर ही इसे बंद कर अस्थाई टेंट अस्पताल का सारा सामान एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में भेज दिया गया. इस अस्पताल को तत्काल शुरू करने आदेश केंद्र और राज्य सरकार को देने की मांग कोर्ट से की गई है.

यह भी पढ़ें: कोविड संक्रमण के बीच BPSC की परीक्षा स्थगित, 25 अप्रैल को होना था EXAM

ABOUT THE AUTHOR

...view details