बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू के वायरल ऑडियो पर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर - पटना की खबर

बीजेपी नेता अनुरंजन अशोक ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद का जेल से फोन पर विधायक को धमकी देने के वायरल ऑडियो के आधार पर जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर कर दी है, मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है.

s
s

By

Published : Nov 26, 2020, 6:34 PM IST

रांचीः RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर मुश्किल में नजर आ रहे हैं. वायरल ऑडियो को लेकर लालू प्रसाद के खिलाफ एक और जनहित याचिका हाई कोर्ट में दायर कर दी गई है.

NIA जांच की मांग
भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुरंजन अशोक ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद का जेल से फोन पर विधायक को धमकी देने के वायरल ऑडियो के आधार पर जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर कर दी है, मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है.

लालू पर लगाए कई आरोप
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि लालू प्रसाद की ओर से जेल से फोन पर विधायक को पाला बदलने के लिए कहने वाले वायरल ऑडियो को आधार बनाया गया है, साथ ही राज्य के अन्य अपराधियों की ओर से जेल से धड़ल्ले रंगदारी मांगने, वसूली करने, उगाही करने का भी जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है. साथ ही याचिका के माध्यम से मामले जेल मैन्युअल उल्लंघन करने के मामले का एनआईए से जांच कराने की मांग की है.

देखें वीडियो

जेल मैन्युअल का उल्लंघन मामले की सुनवाई लंबित
लालू प्रसाद की ओर से जेल मैन्युअल का उल्लंघन करने के मामले में पूर्व से भी झारखंड हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. उस याचिका पर अभी तक सुनवाई नहीं हो पाई है. सुनवाई के लिए वह लंबित है.

जेल से राजनीति करने का पहले भी लगे हैं आरोप
पूर्व के याचिका में लालू प्रसाद पर जेल से राजनीति करने और बिहार चुनाव की रणनीति बनाने का आरोप लगाया गया था. उस याचिका में कहा गया है कि, बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने चुनाव की रणनीति के लिए जेल मैन्युअल का धज्जी उड़ाते हुए आए दिन कई लोगों से मुलाकात करते रहे हैं, स्थानीय समाचार में भी जेल उल्लंघन का मामला सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details