पटना:हाईकोर्ट ने बिहार विधान सभा चुनाव पर कोरोना महामारी के मद्देनजर रोक लगाने से इनकार कर दिया. चीफ जस्टिस संजय करोल खण्डपीठ ने विजय कुमार सिंह की जनहित याचिका को सुनते हुए विधान सभा चुनाव में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया.
जनहित याचिका खारिज
बता दें कि इससे पहले जनहित याचिका को आज ही सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज किया है. विधानसभा चुनाव कार्यक्रम पर रोक लगाने का कानूनी आधार, जो जनहित याचिकाकर्ता ने दिया था, उसे हाई कोर्ट ने अतार्किक व अनुमानित कहा है. जनहित याचिकाकर्ता ने देवघर (झारखण्ड ) के बाबा धाम श्रावणी मेला को स्थगित होने को कानूनी आधार बनाया था. क्योंकि इस वजह से हर साल बिहार से जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं को पूजा करने से रोक दिया गया था.