पटना: राजधानी के एनटीपीसी थाना क्षेत्र में दरियापुर गांव के पास स्थित एक गोदाम से लूट के लाखों के सामान बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि 12 दिन पहले धनरूआ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पिकअप वैन लूट की घटना को अंजाम दिया था.
पटना: धनरूआ में पिकअप लूटकांड का सामान दरियापुर से बरामद, गोदाम मालिक से पूछताछ जारी - patna police news
दरियापुर गांव के पास गोदाम से भारी मात्रा में सिगरेट का डब्बा, कूरियर पैकेट और दवाएं बरामद की गई हैं. इनकी कीमत लाखों बताई जा रही है.
बाढ़ के एक व्यवसायी का है गोदाम
दरियापुर गांव के पास स्थित गोदाम से भारी मात्रा में सिगरेट का डिब्बा, कूरियर पैकेट और दवाएं बरामद की गई हैं. इन सामानों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. वहीं, गोदाम बाढ़ के एक व्यवसायी का बताया जा रहा है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
इस मामले पर एनटीपीसी थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि धनरूआ पुलिस की ओर से बताए गए बदमाशों और सुरागों के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की है. गोदाम मालिक से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.