बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर जल्द शुरू होगी पिक एंड ड्रॉप सेवा, 3 मिनट से अधिक रुके तो करनी होगी जेब ढीली - Fined For Delay Parking at Patna Junction

पटना जंक्शन पर पिक एंड ड्रॉप सेवा जल्द शुरू होने वाली है. जिससे जाम की समस्या से अब निजात मिलेगी. यातायात व्यवस्था में बदलाव के तहत अब अगर कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी को 3 मिनट से अधिक देर तक खड़ी करता है, तो उससे पार्किंग शुल्क वसूला जाएगा.

पटना जंक्शन पर पिक एंड ड्रॉप सेवा जल्द होगी शुरू
पटना जंक्शन पर पिक एंड ड्रॉप सेवा जल्द होगी शुरू

By

Published : Jan 5, 2022, 4:22 PM IST

पटना: राजधानी के सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन पर पिक एंड ड्रॉप सेवा जल्द शुरू होने वाली है. जिससे पटना स्टेशन परिसर में जाम समस्या से निजात मिल जाएगी. स्टेशन परिसर के अंदर वाहन खड़े करने के नियमों में बदलाव किया गया है. यातायात व्यवस्था में बदलाव के तहत अब अगर कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी को 3 मिनट से अधिक खड़ा करता है, तो उसे पैसे भरने ( Fined For Delay Parking at Patna Junction ) होंगे. हालांकि, 3 मिनट तक के लिए गाड़ी खड़ी करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा.

इसे भी पढ़ें : 2022 में पहली मौत! पटना में कोरोना से गई एक की जान.. 65 वर्षीय व्यक्ति ने NMCH में तोड़ा दम

दरअसल, हनुमान मन्दिर छोड़ के तरफ गेट 2 के पास में एक स्थायी गोलंबर का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे यातायात व्यवस्था में (Patna Junction Traffic Plan Changed ) कुछ बदलाव किया जाएगा. इस बदलाव के बाद रेलवे स्टेशन पर छोड़ने या रिसीव करने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. पटना जंक्शन डायरेक्टर निलेश कुमार ने बताया कि, नई व्यवस्था के बाद अगर कोई व्यक्ति अपने परिजन को स्टेशन परिसर से 3 मिनट में रेल परिसर से बाहर चले जाएंगे तो उनको पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा.

देखें वीडियो

'3 मिनट से ज्यादा गाड़ियों ठहरने पर उन्हें पार्किंग शुल्क देना होगा. जंक्शन पर लगातार बढ़ रहे जाम की समस्या को देखते ये निर्णय लिया गया है. सुबह और शाम के समय में पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर गेट छोर पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. जिससे लगातार जाम की स्थिति बन जाती है. इन तमाम चीजों को ध्यान में रखते हुए एक गोलंबर का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे जो लोग पटना जंक्शन से पिक करने या ड्रॉप करने पहुंचेंगे. वे तय समय के अंदर 3 मिनट में अपने परिजन को पिक या ड्राप करेंगे और चार नंबर गेट होते हुए हनुमान मंदिर गेट की तरफ से निकल कर चले जाएंगे.':- नीलेश कुमार, निदेशक पटना जंक्शन

बता दें कि पटना जंक्शन की नई यातायात व्यवस्था के मुताबिक स्टेशन के मुख्य गेट से अंदर आने जाने वाले लोगों को 3 मिनट के अंदर एंट्री और एग्जिट करना होगा. अगर ऐसा नहीं किया तो 3 मिनट के बाद उनसे पार्किंग शुल्क वसूल किया जाएगा. इसके साथ साथ रेलवे ने इस समस्या के निजात के लिए छोटा सा गोलंबर बनवाया जा रहा है. गोलंबर को लाइट से भी सजाया जाएगा. जिस से पंटना जंक्शन की रौनक और बढ़ जाएगी. इस माह के अंत तक पिक एंड ड्रॉप सेवा बहाल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- ..कहीं सुपर स्प्रेडर ना बन जाए NMCH, तीन दिनों में 168 डॉक्टर और छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details