बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के नाले से फिजियोथेरेपिस्ट का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

नाले में शव की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मंटू के परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में गोताखोर की मदद से नाले से शव को बाहर निकाला. वहीं परिजनों ने मंटू की हत्या की आशंका उसके दोस्त दीपक पर ही जताई है.

पटना
पटना

By

Published : Jul 22, 2020, 12:15 AM IST

पटना:जिले के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के एक नाले में होमियोपैथिक डाक्टर मंटू का शव बरामद किया गया है. मंटू पिछले 19 तारीख को मरीज से मिलने की बात कह घर से निकला था. बताया जा रहा है कि मंटू राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ किराए के मकान पर रहता था.

दरअसल, बीमार पीड़ितों की घर-घर जाकर फिजियोथेरेपी करने वाला मंटू 19 जुलाई को अपने दोस्त दीपक के साथ फिजियोथेरेपी करने की बातें कहकर घर से निकला था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह इलाके के लोगों ने घर के नजदीक ही उसके कपड़े और बेल्ट बरामद की. उसके बाद लोगों को मंटू का शव कपड़े और बेल्ट बरामदगी के स्थान से कुछ ही दूर आगे स्थित नाले में पड़ा दिखा.

जांच में जुटी पुलिस
नाले में शव की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मंटू के परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में गोताखोर की मदद से नाले से शव को बाहर निकाला. वहीं परिजनों ने मंटू की हत्या की आशंका उसके दोस्त दीपक पर ही जताई है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details