बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: दूसरे दिन हुई फिजिक्स की परीक्षा, परीक्षार्थियों ने बताया कठिन थे प्रश्न पत्र - ETV Bharat News

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (Bihar Intermediate Exam 2022) चल रहा है. परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में फिजिक्स की परीक्षा समाप्त हुई. पटना में परीक्षा देकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकले छात्रों ने बताया कि प्रश्न पत्र काफी कठिन थे. वहीं कुछ छात्रों ने बताया कि सामान्य प्रश्न पत्र थे. पढ़िये पूरी खबर.

दूसरे दिन हुई फिजिक्स की परीक्षा
इंटरमीडिएट परीक्षा का दूसरा दिन

By

Published : Feb 2, 2022, 3:48 PM IST

पटना:बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 एक फरवरी से हो रहा है.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) द्वारा प्रदेश के 1471 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का आयोजन चल रहा है. जिसमें प्रदेशभर में कुल 13 लाख 45 हजार 939 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. इंटर परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए फिजिक्स विषय की परीक्षा संपन्न हुई.

ये भी पढ़ें-इंटर की परीक्षा में हुई बड़ी लापरवाही, गाड़ियों की हेडलाइट में छात्रों ने दी परीक्षा

इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर के राजधानी पटना में कुल 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां कुल 78 हजार 856 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. परीक्षा के दूसरे दिन भौतिकी की परीक्षा देकर निकले छात्रों ने कहा कि कोरोना के कारण विद्यालयों में पढ़ाई नहीं हुई. जिसके चलते उनकी तैयारी भी अच्छी नहीं हई और परीक्षा के प्रश्न पत्र में कठिन प्रश्न पूछे गए हैं. जिससे उनका एग्जाम अच्छा नहीं गया है.

पटना के वीर चंद पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल से परीक्षा देकर निकले छात्र संजीव कुमार ने बताया कि जो छात्र बेहतर तैयारी किए हैं, उनकी परीक्षा अच्छी गई है. प्रश्नपत्र अधिक आसान नहीं था तो अधिक कठिन भी नहीं था. छात्र ने बताया कि उनका परीक्षा ठीक-ठाक गया है और ऑब्जेक्टिव के कई प्रश्न काफी कठिन थे. परीक्षार्थी सुजीत कुमार ने बताया कि फिजिक्स का क्वेश्चन पेपर डिफिकल्ट था. ऑब्जेक्टिव हो या सब्जेक्टिव सभी कठिन थे.

परीक्षार्थी ने बताया कि परीक्षा को लेकर के परीक्षा से पूर्व बिहार बोर्ड द्वारा क्वेश्चन बैंक जारी किया गया था और कई गैस पेपर भी निकले हुए थे. जिससे छात्रों ने तैयारी की थी और उससे मिले जुले प्रश्न नहीं आए. कोरोना के कारण विद्यालयों में कक्षाएं नहीं चली और ना ही कोचिंग संस्थान चले. इस वजह से उन लोगों ने गैस पेपर और क्वेश्चन बैंक से अपनी तैयारी की थी. इस बार परीक्षा में तैयारी अधिक बेहतर नहीं है इस वजह से परीक्षा अच्छी नहीं जा रही है. एग्जाम में जिस प्रकार दूरी बना कर बैठाया जा रहा है उसी प्रकार से कक्षाओं का भी संचालन हो सकता था.

परीक्षा देकर निकले छात्र प्रेम सिंह ने बताया कि फिजिक्स के क्वेश्चन का लेवल एवरेज था और जिन छात्रों ने पढ़ाई की है उन्होंने अच्छे से क्वेश्चन पेपर को सॉल्व किया है. प्रेम ने बताया कि सेंटर पर काफी संख्या में छात्र चर्चा कर रहे हैं कि क्वेश्चन टफ रहा है. इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में कक्षाओं के संचालन सही तरीके से नहीं होने की वजह से सभी छात्रों की तैयारी अच्छी नहीं है. उनका परीक्षा भी मिलाजुला गया है. सभी प्रश्नों को वह हल नहीं कर पाए हैं.

एक अन्य परीक्षार्थी श्रीकांत कुमार ने बताया कि विद्यालयों में पढ़ाई हुई नहीं और परीक्षा में प्रश्न कठिन पूछे जा रहे हैं. फिजिक्स का पेपर कठिन था और इसे सॉल्व करने में उन्हें काफी मुश्किल हुई है. वह लोग अभी परीक्षा के लिए तैयार नहीं थे और स्कूलों में भी परीक्षा को लेकर कोई तैयारी नहीं कराया गया था. ऐसे में बिना तैयारी के ही वह सब परीक्षा दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं-Khagaria News: इंटर परीक्षा के कारण सड़कों पर छात्रों-अभिभावकों का सैलाब, बढ़ी परेशानी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details