पटना:राजधानी पटना में बुधवार को प्रख्यात शिक्षाविद और आईआईटीयन राकेश सिंह (IITian Rakesh Singh) ने अपने द्वारा लिखी गई फिजिक्स की पुस्तक 'फिजिक्स स्टडी पैकेज' का विमोचन किया. यह पुस्तक दो वॉल्यूम में उपलब्ध है. जिसमें पहला वॉल्यूम कक्षा ग्यारहवीं के लिए है, जबकि वॉल्यूम दो बारहवीं कक्षा के लिए है. इस मौके पर राकेश सिंह ने कहा कि बिहार बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए यह पुस्तक काफी लाभदायक होगा.
ये भी पढ़ें-VIDEO : नहीं मिली पोशाक व किताब की राशि तो पिता तलवार लेकर पहुंचा स्कूल
फिजिक्स की पुस्तक का विमोचन:आईआईटियन राकेश सिंह ने बताया कि इस पुस्तक के माध्यम से 11वीं और 12वीं कक्षा के फिजिक्स को आसानी से सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया गया है. यह पुस्तक अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन सेलिंग कंपनियों पर 15 जुलाई से उपलब्ध हो जाएगा और जो ऑफलाइन मोड में यह किताब खरीदना चाहते हैं, वह उनके सेंटर पर आकर उसे खरीद सकते हैं.
आने वाले दिनों में बुक स्टॉल पर मिलेंगी पुस्तक: आने वाले दिनों में यह पुस्तकें अन्य बुक स्टॉल पर भी मिलने लगेंगी. जहां से कोई भी छात्र इसे खरीद सकता है. पुस्तक को तैयार करने में उन्होंने काफी लंबा समय लिया है और कहीं भी कोई त्रुटि ना हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है. उन्होंने बताया कि बोर्ड की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी यह पुस्तक काफी उपयोगी है, लेकिन जो छात्र जेईई और मेडिकल के लिए नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए भी यह पुस्तक बहुत उपयोगी साबित होगा.
फिजिक्स के सवाल को आसानी से किया गया है हल:राकेश सिंह ने बताया कि फिजिक्स में न्यूमेरिकल बच्चों को काफी उलझाते हैं. ऐसे में न्यूमेरिकल बनाने के लिए कॉन्सेप्ट को सरल तरीके से पुस्तक में उन्होंने समझाया है. बच्चों को फिजिक्स के लॉ आसानी से समझ में आए और और उसकी उपयोगिता क्या है, इसको सरल शब्दों में समझाने का उन्होंने प्रयास किया है. उन्हें विश्वास है कि यह पुस्तक बच्चों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा और इस पुस्तक को पढ़ने के बाद चाहे बोर्ड की परीक्षा हो या जेईई और नीट की परीक्षा हो, बच्चों को फिजिक्स के सवाल आसानी से हल करने में मदद मिलेगा.
ये भी पढ़ें-VIDEO : ग्रेजुएशन की परीक्षा में किताब खोलकर खुल्लम-खुल्ला नकल, देखें वीडियो