बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IGIMS में फिजिकोन 2020 कार्यक्रम का आयोजन, जल्द ही खुलेगा फिजियोथेरेपी का कॉलेज - इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान

आईजीआईएमएस संस्थान में फिजिकोन 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के डॉक्टर भी उपस्थित हुए. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

फिजिकोन 2020 कार्यक्रम
फिजिकोन 2020 कार्यक्रम

By

Published : Feb 15, 2021, 7:44 AM IST

पटना: इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में फिजियोथेरेपी विभाग के माध्यम से फिजिकोन 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें देश के कई फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर मौजूद रहे. इस दौरान फिजियोथेरेपी के कई टिप्स भी डॉक्टरों को दिए गए. कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया.

इसे भी पढ़ें:RSS संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे औराई, खेती की परंपरागत तरीके को देख हुए अभिभूत

बगैर दवा के मरीजों को किया जाता है ठीक
कार्यक्रम में आईजीआई एमएस के अधीक्षक मनीष मंडल भी मौजूद रहे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फिजियोथेरेपी ऐसी विधा है, जिसमें बिना दवा से ही मरीजों को ठीक किया जाता है. निश्चित तौर पर आईजीआईएमएस में भी ये सुविधा उपलब्ध है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि-

जिस तरह इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कैंसर के विभाग के साथ-साथ कई विभागों में सुविधा बढ़ाई गई है, वैसे ही फिजियोथेरेपी को लेकर भी किया जाएगा. बहुत जल्द आइजीआई एमएस में आर्ट्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी खोला जाएगा.- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी को उनके सलाहकार जो लिखकर दे देते हैं, वो पढ़ देते हैं: शाहनवाज हुसैन

देश-विदेश के डॉक्टर उपस्थित
कार्यक्रम का आयोजन कर रहे डॉक्टर रत्नेश कुमार ने कहा कि संगोष्ठी में फिजियोथेरेपी के देश-विदेश के डॉक्टर आए हैं. इसमें कई टिप्स भी डॉक्टरों को दिए जाएंगे. जिसमें मुख्य रूप से गर्भावस्था में किये जाने वाले फिजियोथेरेपी के बारे में चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details