बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेल दिवस पर फिजिकल शिक्षकों का प्रदर्शन, राष्ट्रपति से की इच्छा मृत्यु की मांग - Patna

खेल दिवस के मौके पर फिजिकल शिक्षकों ने नियुक्ति की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. ये लोग बीजेपी ऑफिस से लेकर जेडीयू ऑफिस तक पहुंचे, ताकि सरकार तक उनकी आवाज पहुंच सके.

फिजिकल शिक्षक
फिजिकल शिक्षक

By

Published : Aug 29, 2021, 2:55 PM IST

पटना: बिहार में फिजिकल शिक्षकों (Physical Teachers) की नियुक्ति (Appointment) नहीं होने से नाराजगी बढ़ती जा रही है. आज इसी को लेकर पटना में जोरदार प्रदर्शन हुआ है. नियुक्ति नहीं होने से नाराज फिजिकल शिक्षकों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल दिवस पर सड़क पर 'खेल', सुविधाओं के लिए खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन

रविवार को नियुक्ति नहीं होने से नाराज फिजिकल टीचर ने इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया. इन लोगों ने नियुक्ति नहीं होने पर भारत के राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग भी की है.

फिजिकल शिक्षकों का प्रदर्शन

सड़क पर उतरे इन लोगों का कहना है कि सरकार लगातार उनके साथ वादाखिलाफी कर रही है. अगर इनकी नियुक्ति नहीं करती है तो इन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दी जाए.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने भाविना को रजत पदक जीतने पर दी बधाई, बोले- आपकी उपलब्धि पर हर भारतीय गौरवान्वित

नाराज फिजिकल शिक्षकों ने बीजेपी कार्यालय के सामने भी प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश की. बड़ी संख्या में मौजूद महिला और पुरुष शिक्षकों ने जोर देकर कहा कि या तो उनकी नियुक्ति की जाए या फिर राष्ट्रपति उनकी इच्छा मृत्यु की मांग को स्वीकर करें.

प्रदर्शन करती हुई एक महिला शिक्षक ने कहा कि हम लोग लंबे समय से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. सड़क पर पुलिस की लाठी खाते हैं, आंदोलन करते हैं लेकिन इसके बावजूद सरकार उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. जब हमें नियुक्ति नहीं मिलेगी को हमें मौत की ही अनुमित दे दी जाए.

वहीं, ये तमाम लोग जेडीयू भी पहुंचे थे ताकि वहां सीएम नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात रख सकें, लेकिन उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया. जिस वजह से उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई. शिक्षकों ने कहा कि आज खेल दिवस है, स्कूलों में बच्चों को खेल सिखाने और शारीरिक तौर पर फिट रखने वाले शिक्षक ही आज अपनी मानसिक फिटनेस खो चुके हैं, हमलोग हताश और निराश हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details