पटना: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की फिजिकल परीक्षा 6 जुलाई को होगी. बता दें सरदार पटेल भवन स्थित केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की ओर से बिहार में वर्ष 2019 में बिहार सरकार परिवहन विभाग में सिपाही चालक पद पर 496 बहाली निकाली गई थी.
रिक्तियों के आलोक में लिखित परीक्षा के आधार पर अगले चरण के फिजिकल एग्जाम के लिए चयनित उम्मीदवारों का परीक्षा फल 29 मई को पर्षद की वेबसाइट और बिहार के दैनिक समाचार में प्रकाशित किया गया था.
6 जुलाई से फिजिकल परीक्षा
फिजिकल परीक्षा 6 जुलाई से शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग में आयोजित की जाएगी. फिजिकल एग्जाम(PET) के लिए प्रवेश पत्र 15 जून से पर्षद की वेबसाइट पर और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट टैब पर उपलब्ध रहेंगे. जो भी अभ्यर्थी किसी कारणवश अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सकेंगे. वह 1 और 2 जुलाई 2020 को केंद्रीय चयन पर्षद की बैक हार्दिक रोड सचिवालय हाल्ट के पास स्थित कार्यालय से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक डुप्लीकेट प्रवेश पत्र अपने खर्च पर प्राप्त कर सकते हैं.
वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी
केंद्रीय चयन पर्षद ने स्पष्ट किया कि कोई भी प्रवेश पत्र डाक की ओर से नहीं भेजा जायेगा. वहीं केंद्रीय चयन परिषद ने बताया कि किसी अभ्यर्थी में कोरोना संकट के लक्षण हो, तो वो फिजिकल एग्जाम में सम्मिलित होने का प्रयास ना करें. ऐसे अभ्यर्थियों को फिजिकल एग्जाम में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही बताया गया है कि विस्तृत जानकारी के लिए पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर अभ्यर्थी देख सकते हैं.