पटना:बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, एनडीए की जीत के लेकर बुधवार को फुलवारी शरीफ में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जश्न मना रहे हैं.
फुलवारी नगर परिषद के अध्यक्ष ने NDA की जीत पर मनाया जश्न, लोगों में बांटी मिठाई - लोकतंत्र का महापर्व
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर फुलवारी शरीफ नगर परिषद अध्यक्ष ने एनडीए की जीत पर मिठाई खिलाकर खुशी मनाई. इसके साथ ही गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी.
![फुलवारी नगर परिषद के अध्यक्ष ने NDA की जीत पर मनाया जश्न, लोगों में बांटी मिठाई patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-01:11:50:1605080510-bh-pat-411-khushi-bhc10132-11112020130220-1111f-1605079940-342.jpg)
मिठाई बांटकर जाहिर की खुशी
जेडीयू के नेता फुलवारी शरीफ नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम ने लोगों के बीच लड्डू बांटकर खुशी मनायी. लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए नीतीश कुमार की एक बार फिर सरकार बनने पर एक दूसरे को बधाई दी. नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि इस बार की दीपावली एनडीए के लिए खुशी लेकर आई है और इस खुशी में सभी समाज के लोग शामिल हैं.
NDA को मिला पूर्ण बहुमत
बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की है. एनडीए में शामिल भाजपा को 74, जेडीयू को 43, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और विकासशील इंसान पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं. वहीं, महागठबंधन कांटे की टक्कर में सत्ता की दौड़ से पीछे रहा गया. आरजेडी नेता तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने कुल 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई (माले) को 12, सीपीएम और सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं. जबकि एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बसपा और एलजेपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की. साथ ही एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल हुए.