बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Police के जवान और अफसर सोशल मीडिया पर वर्दी के साथ दिखे तो होगी कार्रवाई : PHQ - Bihar News

बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस के जवानों और अफसरों को निर्देश जारी किया है. एडीजी ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोई भी पुलिस कर्मी वर्दी में या हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो नहीं डाले. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार पुलिस मुख्यालय
बिहार पुलिस मुख्यालय

By

Published : May 18, 2023, 5:48 PM IST

पटना:बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) ने अपने सभी अफसरों और जवानों को एक बार फिर से निर्देश जारी किए हैं. इस आदेश में सख्त हिदायत दी गई है कि ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे. आमतौर पर देखा जाता है कि पुलिस की वर्दी में वीडियो या रील सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Police में अब PTC पास कॉन्स्टेबल भी करेंगे अनुसंधान, अधिकतम 7 वर्ष की सजा वाले कांड की करेंगे जांच

पुलिस के जवानों को सख्त हिदायत: बिहार पुलिस मुख्यालय सख्त रवैया अपनाते हुए अपने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि अब कोई भी पुलिस की वर्दी पहन कर ना तो वीडियो रील्स बनाएंगे और न ही उसे सोशल मीडिया पर डालेंगे. अगर कोई पुलिस अफसर या जवान ऐसा करता है तो उसके खिलाफ नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर वर्दी में न डालें फोटो: एडीजी हेड क्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार की ओर से इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है. जिसमें सभी रेंज के आईजी डीआईजी, एसएसपी और एसपी(रेल) को ये आदेश भेजा गया है. इस मामले में पहले भी एक आदेश बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी किया गया था. पर उस आदेश का कोई बड़ा असर नहीं दिखा. इस कारण दोबारा आदेश जारी किया गया है.

एडीजी ने जारी किया आदेश: एडीजी हेड क्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी दी कि पुलिसिंग एक विशिष्ट प्रकार का काम है. ड्यूटी के दौरान इसमें हमेशा सजग रहने की जरूरत होती है. ऐसे में पुलिस और जवानों से अनुशासन की अपेक्षा की जाती है. पुलिस जवान ड्यूटी के दौरान अगर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का प्रयोग करते हैं तो इसे ड्यूटी में लापरवाही बरतना समझा जाएगा और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ड्यूटी के दौरान कोई पुलिसकर्मी अगर मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक का इस्तेमाल करते हैं तो इससे उनका ध्यान भटकता है और ड्यूटी करने की क्षमता और दक्षता में कमी आ जाती है.

"अगर कोई भी पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर वर्दी में अपने हथियार के साथ किसी भी तरह का वीडियो या रील या फोटो शेयर करते हैं. तो उन पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में नियम संगत कार्रवाई की जाएगी. वीडियो/रील हथियार के साथ फोटो शेयर करने से पुलिस की छवि पब्लिक के नजर में गलत बनती है. ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह का वीडियो वर्दी में या हथियार के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड ना करें. नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details