बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पेंटिंग के जरिए दिखाई गई नेचर की खूबसूरती, विश्व फोटोग्राफी दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन - विश्व फोटोग्राफी दिवस न्यूज

फोटोग्राफी प्रदर्शनी में कई तस्वीरें प्रकृति के नए आयामों को दर्शाती मिली. फोटोग्राफी प्रदर्शनी के दौरान फोटोग्राफी को लेकर कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उत्सुक दिखाई दिए. पेंटिंग के जरिए नेचर की खूबसूरती को भी दर्शाया गया.

फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन

By

Published : Aug 20, 2019, 8:45 AM IST

Updated : Aug 20, 2019, 10:10 AM IST

पटना: विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर राजधानी के कला एवं शिल्प महाविद्यालय में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार, फोटोग्राफर बीके जैन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन

विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर कला एवं शिल्प महाविद्यालय में तीन दिवसीय फोटो कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें पहले दिन प्रसिद्ध फोटोग्राफर बीके जैन ने कॉलेज की छात्र छात्राओं को फोटोग्राफी के कई तकनीकों से अवगत कराया.

फोटोग्राफी प्रदर्शनी में लगी तस्वीर

फोटोग्राफी प्रदर्शनी लगाई गई
कला एवं शिल्प महाविद्यालय में फोटोग्राफी प्रदर्शनी लगाई गई. फोटोग्राफी प्रदर्शनी में अलग-अलग विषयों से जुड़ी हुई चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई. कई चित्र मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी हुई थी. वहीं, कई तस्वीरें प्रकृति के नए आयामों को दर्शाती मिली. फोटोग्राफी प्रदर्शनी के दौरान फोटोग्राफी को लेकर कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उत्सुक दिखाई दिए. इस प्रदर्शनी में सभी छात्र-छात्राएं तस्वीरों की बारीकियों को गौर से देखते हुए दिखाई पड़े.

फोटोग्राफी प्रदर्शनी में लगी तस्वीर

प्राचार्य अजय पांडे ने बताया
कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य अजय पांडे ने कहा कि कला से जुड़े लोगों के लिए आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. एक चित्र कई सारी कहानियों को कहता है. आज के दौर में फोटोग्राफी ने दुनिया को काफी बदला है. छात्रों से बातचीत के सत्र में उन्होंने कहा कि पुराने समय की फोटोग्राफी और आज की फोटोग्राफी के तकनीकों में काफी फर्क है.

फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन

इसलिए मनाया जाता है विश्व फोटोग्राफी दिवस
फ्रांसीसी वैज्ञानिक आर्गो की फ्रेंच अकादमी ऑफ साइंस के लिए एक रिपोर्ट लिखी गई. इस रिपोर्ट को तत्कालीन फ्रांस सरकार ने खरीदकर 19 अगस्त 1939 को आम लोगों के लिए फ्री घोषित कर दिया था. इसी उपलब्धि की याद में 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Last Updated : Aug 20, 2019, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details