पटनाःभोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार गुंजन सिंह (Bhojpuri Singer Gunjan Singh) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं,उनकी एक नही दो दो तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल (Gunjan Singh And Actress Christina Photo Viral) हो रही है. एक तस्वीर में वे ब्रिटिश अभिनेत्री क्रिस्टिना के साथ तो दूसरी तस्वीर में अभिनेत्री अर्शिया के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों तस्वीर लंदन की है. जहां उनकी नई भोजपुरी फिल्म "पैक-अप" की शूटिंग पूरे जोर शोर से चल रही है. यशी फिल्म्स-अभय सिन्हा प्रस्तुत इस फ़िल्म का निर्माण पॉल कॉमर्स कर रही हैं. जबकि निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं.
ये भी पढ़ेंःदेश में अपार सफलता के बाद अब पोलैंड में रिलीज होगी पवन सिंह की 'हमार स्वाभिमान' FILM ने बनाया नया कीर्तिमान
कमाल की लग रही दोनों की जोड़ीः वायरल तस्वीर में गुंजन सिंह गले मे बिहारी गमछा डाले ब्रिटिश अभिनेत्री क्रिस्टीना के साथ नजर आ रहे है. दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. उनके फैन्स भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इस तस्वीर को खूब शेयर भी किया जा रहा है. इसको लेकर गुंजन सिंह का कहना है कि यह फिल्म काफी रोचक है और इसकी शूटिंग में हमें खूब मजा भी आ रहा है. क्रिस्टिना प्रतिभाशाली और स्टनिंग एक्ट्रेस हैं. हम लोग सेट को खूब एंजॉय कर रहे हैं.
"यह फ़िल्म काफी रोचक है और इसकी शूटिंग में हमें खूब मजा भी आ रहा है. क्रिस्टिना प्रतिभाशाली और स्टनिंग एक्ट्रेस हैं. हम लोग सेट को खूब एंजॉय कर रहे हैं. उम्मीद है हमारी केमेस्ट्री और यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आएगी"-गुंजन सिंह, भोजपुरी स्टार
गुंजन सिंह और ब्रिटिश अभिनेत्री क्रिस्टिना फिल्म के लिए एक्साइटेड हो रहे फैनःतस्वीरों में एक तस्वीर अर्शिया के साथ भी है. जिसमें वे दोनों मटरगस्ती करते नजर आ रहे हैं. फोटोज के सामने आते ही फैंस इस फ़िल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. इस फ़िल्म में गुंजन सिंह, क्रिस्टिना, अर्शिया के अलावा अयाज खान, आदित्या ओझा, अंशुमान सिंह, सूर्या त्रिवेदी, हर्षिता कश्यप, निकिता जायसवाल, करिश्मा सैनी, कोमल सोनी भी मुख्य भूमिका निभा रहे है. फ़िल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह, डीओपी बासु हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.