पटना:भोजपुरी ऐक्ट्रेस मोनालिसा अपने बेबाक अंदाज से हर किसी को दीवाना बना देती हैं. वह वेस्ट्रन फैशन हो या इथनिक दोनों में कमाल लगती हैं. उन्हें ये अच्छे से पता है कि स्टाइलिश ड्रसेज में कैसे अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर सकते हैं. उन्होंने एक बार फिर अपने लेटेस्ट फोटोशूट से फैशन के लेवल को बढ़ा दिया है. साड़ी की शौकीन मोनालिसा ने अपने हॉट अंदाज से एक बार सोशल मीडिया पारा बढ़ा दिया है. एक्ट्रेस की लेटेस्ट फनी रील खूब वायरल हो रही है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.
पढ़ें-Bhojpuri News: साड़ी में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ढाया कहर, फैंस ने कहा 'सुपर हॉट '
ब्लू सी-थ्रू साड़ी में मोनालिसा का रील: एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर फनी रील बनाती रहती हैं. इस बार भी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ब्लू सी-थ्रू साड़ी में एक रील शेयर की है. इसमें वो फोन किसी से नागिन सीरियल देखने की बात करती नजर आती हैं. इस पोस्ट पर अबतक 95 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं फैंस हसने वाले इमोजी के साथ रिएक्ट कर रहे हैं. वहीं कई सोशल मीडिया यूजर को एक्ट्रेस का लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है. जिसकी वो जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इस शो में काम रही एक्ट्रेस: वर्क फ्रंट की बात करे तो मोनालिसा फिलहाल एक टेलीविजन शो के लिए काम कर रही हैं और अपने निगेटिव रोल के लिए खूब सुर्खिया बटोर रही हैं. इससे पहले भी एक्ट्रेस नजर सीरियल में अपने निगेटिव रोल में दर्शकों को काफी पसंद आई थी. बता दें कि एक्ट्रेस भोजपुरी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया जैसी अन्य कई भाषाओं में भी काम चुकी हैं. फिलहाल वो एकता कपूर के सीरियल बेकाबू में नजर आ रही हैं.