पटना: पीएचईडी विभाग ने नीति आयोग को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सूबे में लाखों चापाकल खराब पड़े हैं. इस बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभाग से खासे नाराज हैं और सभी चापाकल को जल्द से जल्द ठीक कराने के लिये विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है. हालांकि पीएचईडी विभाग के मंत्री विनोद नारायण झा का कहना है कि मुख्यमंत्री नाराज नहीं है उन्होंने खराब चापाकल को ठीक करने का निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों सूखे को लेकर एक बैठक की थी. इसमें कहा गया था कि 35000 से अधिक चापाकल खराब हैं लेकिन पीएचईडी विभाग ने नीति आयोग को जो रिपोर्ट भेजी उसमें 3 लाख से अधिक चापाकल खराब होने की बात कही गई है. इससे सीएम नीतीश कुमार काफी नाराज हुए. साथ ही जल्द से जल्द खराब चापाकल को ठीक कराने के निर्देश दिये.