बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सूबे में चापाकल की खराब स्थिति पर CM नीतीश नाराज, PHED मंत्री ने दी सफाई - binod narayan jha

पीएचईडी विभाग के मंत्री का कहना है कि सीएम की तरफ से निर्देश दिए गए हैं. इस पर मैंने भी विभाग के अधिकारियों को आदेश दे दिया है, जल्द ही सभी चापाकलों को ठीक कर लिया जायेगा और बड़े पैमाने पर ठीक करा भी लिया गया है.

विनोद नारायण झा, पीएचईडी मंत्री

By

Published : Jul 4, 2019, 11:08 AM IST

पटना: पीएचईडी विभाग ने नीति आयोग को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सूबे में लाखों चापाकल खराब पड़े हैं. इस बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभाग से खासे नाराज हैं और सभी चापाकल को जल्द से जल्द ठीक कराने के लिये विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है. हालांकि पीएचईडी विभाग के मंत्री विनोद नारायण झा का कहना है कि मुख्यमंत्री नाराज नहीं है उन्होंने खराब चापाकल को ठीक करने का निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों सूखे को लेकर एक बैठक की थी. इसमें कहा गया था कि 35000 से अधिक चापाकल खराब हैं लेकिन पीएचईडी विभाग ने नीति आयोग को जो रिपोर्ट भेजी उसमें 3 लाख से अधिक चापाकल खराब होने की बात कही गई है. इससे सीएम नीतीश कुमार काफी नाराज हुए. साथ ही जल्द से जल्द खराब चापाकल को ठीक कराने के निर्देश दिये.

विनोद नारायण झा, पीएचईडी मंत्री

बड़े पैमाने पर कराया गया है चापाकल ठीक- पीएचईडी मंत्री

पीएचईडी विभाग के मंत्री का कहना है कि सीएम की तरफ से निर्देश दिए गए हैं. इस पर मैंने भी विभाग के अधिकारियों को आदेश दे दिया है, जल्द ही सभी चापाकलों को ठीक कर लिया जायेगा और बड़े पैमाने पर ठीक करा भी लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details